kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Friday, 23 January 2026

धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि

 जौनपुर। हिन्दू सभा, सन्त महासभा एवं चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महराज ने कहा है कि आज धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत है। सनातन परम्पराओं में व्यवधान डाला जा रहा है। इसका डटकर मुकाबला करना चाहिए तभी हिन्दू समाज के समाज के अस्तित्व की रक्षा हा सकती है। वे शीतला धाम चौकिया में तीन दिनी श्रृगांर महोत्सव का शुभारंभ करने के पश्चात शुक्रवार को नगर के रूहट्टा में स्थित चित्रगुप्त मन्दिर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि अवसर महत्वपूर्ण है। बसन्त पंचमी है। स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष चन्द की जयन्ती भी है। उनका देश को बचाने में महत्वपूर्ण यारेदान रहा है। ऐसे अवसर पर देश के दोनो वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श को जीवन में उतारना चाहिए। 
            कुभ मेला में खलल डाला जा रहा है आस्थाओं पर चोट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गरीबों की सेवा सेवा और देश के सेवा में अपने जान गंवाने वालों का मोक्ष मिलता हे और वे अमर हो जाते है। कम्युनिस्टवादी हिन्दू पंरपराओं पर चोट पहुंचा रहे है ऐसा त्रेता युग में भी हुआ था। ऋषियों के यज्ञ पूजन में व्यवधान डाला जाता था तब राम चन्द्र जी ने राक्षसों का संहार किया थे। 
          आस्था पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं करना चाहिए उसका सामना करना चाहिए परिणाम कुछ भी हो। स्वामी जी ने कहा कि देश में चरित्र की पूजा होती है चित्र की नहीं। हम सप्त ऋषियो की संतान है सभी के गोत्र ऋषियों के है। युवा वग चरित्र को मजबूती को प्रदान करे और राष्ट्र की रक्षा में आगे आये। उन्होने राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया को इस अवसर पर चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद का प्रदेश संयोजक घोषित किया। इसके पूर्व हिन्दू महासभा एवं चित्रगृप्त सभा के सैकड़ों लोगों ने उन्का शहर में जगह जगह स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ,विष्वप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 उमाकांत श्रीवास्तव,  आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment