kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Friday, 23 January 2026

अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लग पाया है यह तब स्पष्ट हो पाया जब शुक्रवार को सद्भावना पुल के निकट अलग-अलग घटनाओं में एक अधिवक्ता और अस्पताल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बल्लोचटोला मोहल्ले  में राहगीर का हाथ कटने से वह मामूली रूप से जख्मी हो गया।  प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे इस खतरनाक मांझे ने लोगों की चिंता और दहशत बढ़ा दी है। बताते है कि  भंडारी निवासी करीब 60 वर्षीय अधिवक्ता हरिश्चंद्र अपनी बाइक से न्यायालय जा रहे थे। 
              जैसे ही वे सद्भावना पुल पार कर जोगियापुर की ओर बढ़े, अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। मांझा लगते ही उनका गला कट गया और वे सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राहगीरों व अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि गला कम कटने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 
                 दूसरी घटना भी उसी स्थान पर घटी। जिला अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर लौट रहे सुनील कुमार सिंह जब सद्भावना पुल पर पहुंचे, तो उनके चेहरे पर चाइनीज मांझा तेजी से लिपट गया। मांझे की धार से उनका चेहरा कट गया और वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। सुनील के चेहरे और गले पर गहरे निशान बन गए। वही तीसरी घटना बल्लोचटोला मोहल्ले  में घटित हुई जहा राहगीर का हाथ कटने से वह मामूली रूप से जख्मी हो गया।लगातार हो रही इन घटनाओं से आम लोगों में भारी आक्रोश और भय देखा जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझा पर रोक लगाने की तमाम कवायद सफल नहीं हो पा नहीं रहा है।    


No comments:

Post a Comment