kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Tuesday, 20 January 2026

सरकार लहू लुहान कर रही हिंदू धर्म : अजय राय

जौनपुर। भाजपा सरकार पूंजीपतियों और गुजराती ठेकेदारों को बनारस को कब्जा कराने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, देवी-देवताओं की मूर्तियां और अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमाओं को तोडकर मलबे में फेंक दिया गया। उक्त बातें कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को   इंग्लिश क्लब में डा.काशीनाथ उपाध्याय के ग्यारहवें पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मीडिया से कहा।
             कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा काशी को गुजरातियों का अड्डा बना देना चाहती है, अपने पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को बनारस में स्थापित करने के लिए काशी के मणिकर्णिका घाट की प्राचीन विरासतों को तोड रही है, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर प्रयागराज में मेरे में हुई पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ बोलते अजय राय ने कहा कि वे सनातन धर्म के शंकराचार्य है उनका विधिवत पट्टाभिषेक हुआ है, शंकराचार्य योगी आदित्यनाथ की हिंदू विरोधी कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए साधु संतों पर लाठीचार्ज कराकर हिंदू धर्म को रोज लहूलुहान किया जा रहा है। विकेश उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजय राय ने मरीजों और गरीबों को दवा, चश्मा,व और कंबल वितरित किया। 
              केराकत क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ला निवासी फिजियोथेरेपिस्ट समीर हाशमी की विगत दिनों चाइनीज मंझे से गला कटने से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जगह जगह पर प्रदेश अध्यक्ष  का स्वागत किया। संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा,  देवराज पांडेय, अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, इरशाद खान, पंकज सोनकर,विनय तिवारी ,शिव मिश्र, जब्बार अली सलमानी, आरिफ सलमानी, बबलू गुप्ता, शहनवाज मंजूर, आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment