kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Tuesday, 20 January 2026

वाराणसी जौनपुर को पटकनी देकर बना पूर्वांचल केशरी

जौनपुर। केराकत, क्षेत्र के गोबरा गांव में स्व.चन्द्रदेव यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पूर्वांचल केशरी एवं राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज व विशिष्ट अतिथि सपा विधायक तूफानी सरोज ने स्व0 मुलायम सिंह यादव व स्व 0 चंद्रदेव यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए फीता काट पहलवानों से हाथ मिलाते हुए भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में
वाराणसी,गाजीपुर,चंदौली,जौनपुर,आजमगढ़,बलिया,बी.एल.डब्लू,मिर्जापुर व भदोही के कई दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों के दांव पेंच ने सबका दिल जीत लिया। 
           प्रतियोंगीता के खिताबी मुकाबले में वाराणसी के यशवंत गिरी पहलवान ने जौनपुर के शेर बहादुर पहलवान को पटकनी देकर पूर्वांचल केशरी का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पचास जोड़ी से अधिक पहलवानों ने जमकर दाव आजमाया,किसी के सिर पर जीत का ताज बंधा तो किसी ने हार से सीख लेकर अपना खेल बेहतर करने का संकल्प लिया। वही दंगल देखने के लिए भारी भीड़ भारी मैदान में रही मौजूद। 
          इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व अवधनाथ पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,रागनी सोनकर,अनिल यादव,यशवंत सिंह व डॉ ए के यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक सपा नेता नीरज पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रही। कुश्ती की अध्यक्षता विधायक तूफानी सरोज ने की।


No comments:

Post a Comment