kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Tuesday, 20 January 2026

देना होगा टैक्सः पचवल में बन रहा टोल प्लाजा

जौनपुर। जिला मुख्यालय  से भदोही जाने पर वाहन चालकों को टैक्स देना होगा। इसकी वजह है कि पचवल में टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष 2026-2027 से टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी।  अब जौनपुर से मड़ियाहूं, रामपुर होते हुए भदोही तक की यात्रा महंगी होने वाली है। वाहन स्वामियों को बीच रास्ते में रोड टैक्स देना होगा। इसके लिए रामपुर के आगे पचवल में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी वित्तीय वर्ष 2026-2027 से टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी। 
          आजमगढ़, सुल्तानपुर और शाहगंज की ओर से मिर्जापुर जाने वाले वाहन जौनपुर, मड़ियाहूं के रास्ते रामपुर होते हुए भदोही निकल जाते हैं। इस रूट पर टोल प्लाजा न होने के कारण बड़े वाहन सोनभद्र की ओर भी चले जाते हैं। इस मार्ग पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है।


No comments:

Post a Comment